बुलंदशहर खुर्जा तहसील के अरनिया ब्लॉक के नए फल उर्फ ऊंचा गांव में कोरोना महामारी जैसी बीमारी ने अपने पैर पसारे इस बीमारी से गांव को बचाने और लोग इस बीमारी से सुरक्षित रहें इसलिए गांव के प्रधान पति राजकुमार शर्मा ने एक माह के अंदर तीन बार सैनिटाइज किया जिसके लिए ग्रामीणों ने भी बहुत सहयोग किया व प्रधान नंद बत्ती शर्मा उर्फ नीतू शर्मा का ग्रामीणों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। ऐसे ही सभी प्रधान अपने अपने गांव में सैनिटाइज कराने की व्यवस्था कर ले तो शायद गांव से भी इस महामारी को हराया जा सकता। मास्क का इस्तेमाल करें सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें।

You missed