भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि विकास के मुद्दे पर भाजपा 2024 के चुनाव मैदान में जाएगी.संभल के रजपुरा में किसान चौपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जहां आंकड़ेबार मोदी और योगी सरकार के कामकाज बताए वहीं कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाने तक हम सराकार बनाते रहेंगे.

रजपुरा के रामलीला मैदान में आयोजित किसान चौपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संभल की धरोहर हरिबाबा बांध समाधि बाबा और संभल में के शिवलिंग के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने जहां संभल को प्रथ्वीराज चौहान की राजधानी बताया वहीं यहां के हैंडीक्राफ्ट उद्योग से अमेरिका यूरोप आदि से प्राप्त होने वाली विदेशी मुद्रा की भी जानकारी दी.वन डिस्टिक वन प्रोडडक्ट की सीएम की योजना से लाभ भी उन्होंने बताया.

वहीं उन्होंने प्रदेश में गुंडों की 1000 करोड़ की संपत्ति जब्ती,40 लाख लोगों को आवास,24 लाख फ्री गैस कनैक्शन,बिजली कनैक्शन,किसानों के उत्पाद बेचने को सौ ट्रेन आदि के बारे में बताया.उन्होने दाबा किया कि किसान की कोई भी जमीन नहीं छीन सकता.कोरोना काल में सरकार की 5 किलो मुफ्त राशन और एक किलो दाल,आयुष्मान योजना,कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसी तमाम उपलब्धियां गिनाईं.

उन्होंने कहा कि मोदी योगी ने अपना मकान नहीं बनाया जनता को मकान दिए बाकी जरूरत मंदों को भी और मकान देंगे.भाजपा तब तक सरकार बनाती रहेगी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ नहीं पहुंच जाता.भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और गुन्नौर के भाजपा विधायक अजीत यादव ने भी संबोधित किया.

You missed