खुर्जा भारत विकास परिषद कन्या उच्च विद्यालय में बृहस्पतिवार को एक कैंप लगाकर विद्यालय की सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया और बताया गया कि, आज के परिवेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का प्रकोप बढ़ चला है। जिसके कारण हर दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हैं। जिससे बहुत बड़ी जन धन की क्षती भी हो रही है। जिसका मुख्य कारण हम लोगों की गलतियां तथा अनुशासन हीनता के कारण इतनी बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिलती है। जिस से बचना और दूसरों को बचाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। इस संदर्भ में विद्यालय के सभी छात्राओं को सड़क परिवहन से संबंधित नियमों तथा इनसे बचने के रास्ते को अवगत कराया गया। तथा ऑनलाइन के जरिए भी छात्राओं को अधिकारियों से भी संपर्क कराया तथा उन अधिकारियों ने सड़क परिवहन संबंधित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके इस क्षेत्र में बाहर से आए परिवहन अधिकारी आकाश जी, मदन पाल जी, भोलू राम, एवं लोकेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजली शर्मा ने सभी छात्राओं को सड़क परिवहन संबंधित नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया।

You missed