*24 केंद्रों के 44 बूथों पर कोविडशील्ड व जेएन मेडिकल कॉलेज में लगी को-वैक्सीन*
-5175 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 2801 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका
अलीगढ़, 29 जनवरी 2021 ।
जनपद में कोविड टीकाकरण के पहले चरण का चौथा राउंड भी शुक्रवार को संपन्न हो गया है। पहले, दूसरे और तीसरे राउंड की अपेक्षा में इस बार लोग टीकाकरण के लिए और ज्यादा उत्साहित नजर आए और जिले में ‘उम्मीद का टीका’ स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर लगवाया हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने खुशी जाहिर की और अपने अनुभव बताए । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर ने ब्लाक अतरौली, छर्रा, बिजौली में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में अतरौली व बिजौली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रतिशत काफी कम रहा ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया कि मैंने 22 जनवरी को कोविड का टीका लगवाया था। इसके लगभग 28 दिन बाद कोविड का दूसरा टीका लगेगा। टीका लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। और यह इंजेक्शन की तरह ही है, इससे घबराने की कोई बात नहीं है। मेरी अपील है कि कोरोना को पूरी तरह नष्ट करने के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे व तीसरे दौर की अपेक्षा चौथे दौर में जमकर लोगों ने उत्साह दिखाया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण में शहरी क्षेत्र के अर्बन पीएचसी पर फोकस किया गया है। जिसमें तीनों जिला स्तरीय अस्पतालों के अलावा अर्बन पीएचसी नगला तिकोना, जमालपुर, पुष्प बिहार, पला साहिबाबाद, महफूज नगर, शाह जमाल, बन्नादेवी, भोजपुरा, प्राइवेट अस्पताल वरुण ट्रामा व मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल में टीकाकरण हुआ । डीआईओ ने बताया अर्बन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर अकबर खान ने कुछ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया ।
जिले के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पला साहिबाबाद पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने वैक्सीनेशन कराकर अपना अनुभव भी साझा करते हुए कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। शहरी क्षेत्र के अर्बन पीएचसी पला साहिबाबाद पर चौथे राउंड में लोग ज्यादा उत्साहित नजर आए।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पला साहिबाबाद की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंशु सक्सेना ने सर्वप्रथम अपना पहला टीकाकरण कराकर समस्त लाभार्थीयो को प्रेरित किया और समस्त स्टाफ ने अपना टीकाकरण करवाया । उन्होंने बताया कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसके बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का सभी लोग लाभ उठाएं और टीकाकरण कराकर कोरोना को भगाने का काम करें। और उन्होंने कहा कि सुबह से ही लगातार लोग टीकाकरण कराने पहुँच रहे हैंं ।