बुलंदशहर खुर्जा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खुर्जा देहात थाने में आंदोलन किया गया उसका मुख्य कारण एक नाबालिक लड़की जो कि फतेहपुर बुजुर्ग की रहने वाली है उसको एक गैर संप्रदाय का आदमी जिसकी उम्र 40 वर्ष है वह बहला-फुसलाकर लड़की को अपने साथ जबरदस्ती ले गया इस मामले को लेकर संबंधी अधिकारियों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 17 जनवरी 2021 तारीख को ज्ञापन दिया गया और संबंधित अधिकारी ने 5 दिन के अंदर उस बहन को वापस लाने के लिए वादा किया लेकिन संबंधी अधिकारी अपनी बात पर खरे नहीं उतर पाए इस वजह से आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन करना पड़ा और 5 दिन के अंदर बहन को वापस लाने की मांग की अगर 5 दिन के अंदर बहन वापस नहीं आती है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन होगा और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बहुत बड़ा उग्र आंदोलन करेगा और वही दूसरी ओर बजरंग दल के ज़िला संयोजक सुमित राघव ने कहा अगर 5 दिन मे लड़की की बरामदगी नही हुए तो बजरंग दल हाईवे जाम कर एक उग्र आंदोलन का रूप देगा उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इस आंदोलन में उपस्थित बजरंगदल जिला सह सुरक्षा प्रमुख शशांक अग्रवाल , जीतू कटारिया , सतेंद्र तोमर , भीम शेखावत , प्रेम सिंह , गोलू वर्मा , नितिन पंडित , हेमंत सैनी , व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।