खुर्जा भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बाल विकास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह बेटी है तो सृष्टि है 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 18 जनवरी को 50 बच्चों का हिमोग्लोबिन जांच के साथ ही बच्चों का वजन एवं उनको उचित परामर्श भी दिया गया जिसमें डॉक्टर कैलाश चंद शर्मा द्वारा बच्चों की जांच की गई, और इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजली शर्मा सभी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर तथा बच्चों के खान पान पर भी विशेष ध्यान दिया तथा उनको दैनिक डाइट का विचार भी दिया जिससे बच्चों के अंदर होने वाले हिमोग्लोबिन की कमी को दूर किया जा सके, तथा अपना स्वास्थ्य सही रख सके इस मौके पर प्रांतीय महासचिव एवं विद्यालय के प्रबंधक महोदय विनीत आर्य व समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रही।