बुलंदशहर के शिकारपुर नगर में निषाद पार्टी की एक सभा का आयोजन हुआ जिसका आयोजन मुन्ने खान किया और संचालन मोहित चौधरी ने किया। सभा में प्रदेश महासचिव डॉ शिखर अग्रवाल के आगमन पर निषाद पार्टी के सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ शिखर अग्रवाल ने बुलंदशहर के वार्ड नंबर 40 से जिला पंचायत चुनाव के लिए धर्मेंद्र कश्यप का नाम घोषित किया और बताया कि निषाद पार्टी धर्मेंद्र कश्यप को जिताने के लिए जी जान से मेहनत करेगी। आगे उन्होंने बताया कि अगर निषाद पार्टी आने वाले समय में चुनाव जीतेगी तो युवाओं को रोजगार दिलाएगी व किसानो को उनकी फसल का दुगना दाम दिलवायेगी। वहीं निषाद पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिता कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी अपना परचम लहरा रही है और सभी समाज के लोग उनकी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं इससे पार्टी को और बल मिल रहा है। इसमें कपिल, कृष्णकांत, कुलदीप, दीपक, जितेश सैनी, जितेन्द्र कश्यप, मुन्ने खान और रहीस अब्बासी आदि रहे।