बुलंदशहर में ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का शुभारंभ काला आम चौराहे पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा किया गया। जो 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा, इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने एनसीसी कैडेट्स की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस रैली में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ यातायात पुलिस/परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा उपस्थित आम जनमानस व एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी गयी एवं प्रत्येक व्यक्ति को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एडीएम श्री रविंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री कमलेश बहादुर सिंह, एआरटीओ श्री मौ0 कय्यूम, श्री निर्मल आनंद, श्री राजीव बंसल, पीटीओ श्री मनोज शुक्ला, एआरएम श्री धीरज पवांर एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री शौर्य कुमार मय यातायात कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You missed