खुर्जा शनिवार सुबह पत्रकार व पुलिस टीम के बीच एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ । क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि माननीय विधायक विजेंद्र सिंह ने टॉस उछाला और पुलिस टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया, उसके बाद पत्रकार टीम ने बैटिंग शुरू की, जो मैच 16 ओवर का था, पत्रकार टीम ने 16 ओवर में 101 रन का लक्ष्य पुलिस टीम को दिया, उसके बाद पुलिस टीम ने बैटिंग की और 13 ओवर 2 बॉल पर 102 रन बनाकर पत्रकार टीम को हराया। पत्रकार टीम में सबसे अच्छी बॉलिंग करने वाले कपिल शर्मा को मैन ऑफ द बॉलिंग का अवार्ड मिला, और पुलिस टीम में सबसे अच्छी बॉलिंग और बैटिंग करने वाले मेहताब चौधरी को मैन ऑफ द बॉलिंग वह बैटिंग का अवार्ड दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के कैप्टन सुनील शर्मा ने मुख्य अतिथि डीपी सिंह के हाथों ग्रहण किया । मैच देखने के लिए खुर्जा क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, एवं एसएसआई संदीप कुमार मैं पुलिस फोर्स के काफी देर तक मैच को देखा एवं पुलिस व पत्रकार टीम का मनोबल बढ़ाते रहें एवं जीतने वाली पुलिस टीम को बधाई दी,। मैच का श्रेय एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा नगर को दिया जाता है क्योंकि सुबह से ही एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी के सदस्यों ने मैट लगाकर एवं बाउंड्री व साफ-सफाई की व्यवस्था कराई एवं जीतने वाली टीम एवं सभी प्लेयर ओं को शील्ड दिया । पत्रकार टीम के कैप्टन अनुज सोलंकी ने बताया कि कई दिनों से इस मैच की तैयारी की जा रही थी जिसमें जलपान टेंट एवं ढोल आदि की व्यवस्था भी की गई थी मैच बहुत ही रोमांटिक था जिसको देखने के लिए हजारों की तादाद में पब्लिक उमड़ी।

You missed