बुलन्दशह

अवैध/अपमिश्रित शराब बनाते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार, मौके से अपमिश्रित/अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण एवं अवैध असलहा मय कारतूस आदि बरामद

दिनांक 14/15.01.2021 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को दक्ष मैरिज होम के पीछे खाली पड़े एक मकान से अवैध शराब बनाते समय अपमिश्रित/अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण एवं अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अपने अन्य एक फरार साथी के साथ मिलकर दक्ष मैरिज होम के पीछे खाली पड़े मकान में अपमिश्रित अवैध शराब बनाने का कार्य रहे थे। अभियुक्तगण दूसरे प्रदेश की सस्ती शराब लाकर उसमें यूरिया एवं नशीली गोलियां मिलाकर नकली शराब बनाकर खाली पव्वों में भरकर उस पर मिस इंडिया ब्रांड के नकली रेपर व नकली क्यूआर कोड लगाकर आस-पास क्षेत्र में महंगे दामों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धन अर्जित करते है।

गिरफतार अभियुक्तों का नाम पताः-

1. रोहित पुत्र राहुल सैनी निवासी ग्राम मालागढ़ थाना अगौता बुलन्दशहर।

2. जितेन्द्र पुत्र मल्लू निवासी उपरोक्त।

बरामदगी-

1. 98 पव्वें क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का

2. 28 पव्वें मिस इण्डिया देशी शराब यूपी मार्का

3. 20 लीटर अपमिश्रित शराब, 200 खाली पव्वे, 300 ढक्कन, 15 नकली मिस इंडिया ब्रांड के रेपर, 280 नकली क्यूआर कोड़, एक प्लास्टिक बाल्टी एवं एक मग, 01 किलो यूरिया एवं नकली शराब बनाने के उपकरण आदि

4. 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

You missed