बीती रात स्वाट टीम व थाना अरनिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत कथित वर्दीधारियों द्वारा टप्पेबाजी स्टाइल में की गई डकैती की घटना कारित करने में संलिप्त 04 अभियुक्तों को, लूटे गये शत-प्रतिशत 18 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

अभियुक्त मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना की गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ पर अन्य अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार व मनोज उर्फ काके व दो अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये। अभियुक्त मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना की निशादेही पर एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली शास्त्रीपार्क स्थित उसके फ्लैट्स पर पहुंचे कि अभियुक्त पुलिस को देखकर खिड़की से कूदकर फरार हो गया तथा मौके से उसकी पत्नी अभियुक्ता रेशमा को लूटे गये रूपयो के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त धर्मेन्द्र व मनोज उर्फ काके को भी उनके किराये के मकानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा सभी अभियुक्तों से लूटे गये शत-प्रतिशत 18 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक भी बरामद किए गये है। घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों नाम एवं गिरफ्तारी के उपरान्त पंजीकृत अभियोग को डकैती की धारा 395/412/414 भादवि में तरमीम किया गया।

 

उपरोक्त घटना टप्पेबाजी स्टाइल में अभियुक्तों द्वारा दिनांक 26.12.20 को खाकी रंग का पैंट-शर्ट पहनकर कारित की गई थी। घटना में प्रयुक्त गयी गयी अपाचे बाइक, जो अभियुक्त धर्मेन्द्र व मनोज द्वारा दिल्ली के शाहदरा मार्केट से चोरी की गयी है, को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस किया गया जिसके आधार पर बाइक घटना कारित करने के उपरान्त जिस घर में घुसी थी, उसको ट्रैस कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ/छानबीन में ज्ञात हुआ कि मुकदमावादी मौ0 सिराज पुत्र मुफीजम उलाहम निवासी 79बी, शास्त्री पार्क थाना सीलमपुर पूर्वी दिल्ली, जो एस.एन.बीडी फैक्ट्री के मालिक का साला है तथा अक्सर अपने ड्राइवर मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना के साथ फैक्ट्री का कलैक्शन लेकर सासनी(हाथरस) से दिल्ली फैक्ट्री के आॅफिस जाता था। अभियुक्त मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना द्वारा गिरफ्तारशुदा साथी धर्मेन्द्र कुमार व मनोज उर्फ काके एवं 02 अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर सिराज के साथ लूटपाट करने की योजना बनाई गई थी। दिनांक 26.12.20 को जब मुकदमावादी मौ0 सिराज अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसे उसका ड्राइवर मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना चला रहा था, के साथ सासनी (हाथरस) से दिल्ली जा रहा था तभी थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे शारदा ढ़ाबे के निकट ग्राम रोहिन्दा के पास योजनानुसार अभियुक्त धर्मेन्द्र व मनोज एवं 02 अन्य साथियों द्वारा खाकी रंग का पैंट-शर्ट पहनकर घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में तत्समय वादी की तहरीर के आधार पर थाना अरनिया पर मुअसं-302/20 धारा 392/420 भादवि पंजीकृत किया गया था। लूटे गए रूपयों को लेकर फरार अभियुक्त के दिल्ली शास्त्रीपार्क स्थित उसके फ्लैट पर गए थे जहां पर 02 लाख रूपये मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना को, 05 लाख रूपये अभियुक्त धर्मेंद्र को तथा 01 लाख रूपये अभियुक्त मनोज उर्फ काके को दिए गए थे। शेष 10 लाख रूपये अभियुक्ता रेशमा के पास रखे गए थे जिनका बाद में बंटवारा होना था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल में आरक्षी के पद पर दिल्ली में तैनात है तथा रूपयों के लालच में घटना में अभियुक्त मुनव्वर शेख आदि के साथ शामिल होकर घटना को अंजाम दिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1. मुनव्वर शेख उर्फ मुन्ना पुत्र कय्यूम मास्टर निवासी डी-55 गली नं0-4 शास्त्री पार्क दिल्ली।

2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जगमेहर निवासी ग्राम लाख पट्टी मोहल्लू थाना कोतवाली नगर जनपद शामली। हालपता- म0नं0-3/156 गली नं0-6 विश्वास नगर थाना विवेक विहार दिल्ली।

3. मनोज उर्फ काके पुत्र प्रेम सिंह निवासी याकूबपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर। हाल पता-म0नं0-215 गली नं0-2 राधा कुंज, नंदग्राम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।

4. रेशमा पत्नी जियाउल्ल उर्फ जुऐल शेख निवासी म0नं0-53 सी डीडीए फ्लैट्स शास्त्रीपार्क दिल्ली।

बरामदगीः-

1- लूटे गये शत-प्रतिशत 18 लाख रुपये

2- घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक डीएल-5एसबीक्यू-2133 (दिल्ली के शाहदरा मार्किट से चोरी)

 

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज उर्फ काके पर विभिन्न जनपदों/थानों पर हत्या व चोरी आदि के 07 अभियोग पंजीकृत हैं। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You missed