10 जनवरी,दिन रविवार,समय दोपहर 3 बजे,शारदा जैन अतिथि भवन,जक्शन रोड, खुरजा* पर *महानिदेशक ऑ. अशोक कुमार गुप्ता जी एवं पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद रफीक फड्डा* के द्वारा किया गया था।
जिसमे प्रशासनिक अधिकारी एल आई यू प्रभारी श्री कपिल चौधरी बुलंदशहर से आए हुए *पदाधिकारी ऑ अशोक गुप्ता ,ऑ लक्ष्मीनारायण, ऑ अनिल गुप्ता* एवं *ऑनस्ट क्लब, खुरजा के* अध्यक्ष भुवनेश उपाध्याय , सचिव नितिन सिंघल , कोषाध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय, जनसंपर्क अधिकारी शेखर वर्मा , प्रशासनिक सचिव अजमेर वालिया, नरेंद्र अग्रवाल, बनारसी दास अरोड़ा, विनीत आर्य, दीपक अग्रवाल ,केके मित्तल ,दुष्यंत मोहन ,विकास वर्मा, प्रमोद तायल, विनोद अरोरा, दिव्यमोहन आदि उपस्थित रहे।
स्वर्ग धाम अन्तिम यात्रा वाहन के लोकार्पण के उपरान्त वाहन को *नगर भ्रमण के लिए शारदा जैन अतिथि भवन,खुरजा से आरम्भ करके उसे सर्वप्रथम पंचवटी में भ्रमण कराया गया उसके उपरान्त जंक्शन रोड ,गांधी रोड,सुभाष रोड से होते हुए रमामूर्ति हरस्वरूप कन्या इन्टर कॉलेज,सुभाष रोड,खुरजा पर* इसका समापन किया गया।