खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के दानगंज मंडी में 3 तारीख के बीती रात कपिल की किराना दुकान में करीब हुई लाखों की चोरी। कपिल जब सुबह दुकान पहुंचे तो उन्होंने दुकान पर देखा कि साइट का जंगला तोड चोरों ने चुराया लाखों का माल। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
खुर्जा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते संदेह के घेरे में दुकान पर काम करने वाले नौकरों को बुलाकर पूछताछ की तो दुकान पर ही काम करने वाला शोएब नामक युवक जो 5,7 साल से दुकान पर कर रहा था काम, पुलिस ने उक्त युवक को 200 दिलबाग के पाउच व 50 डिब्बी कैवेडर गोल्ड फ्लैक सिगरेट के साथ खुलासा करते हुए जेल भेजा। लेकिन सवाल उठता है की दुकान में माल लाखों में हुई चोरी लेकिन पुलिस ने महज ₹5000 के माल बरामद कर किया खुलासा। जबकि शोएब ने बताया कि उसके साथ मोहल्ला कोर्ट का एक युवक जूनेद नाम का जो मास्टरमाइंड है इस खेल का वह अभी पुलिस की पकड़ से है दुर, देखें पुलिस कब पकड़कर करती है पूरे माल के बरामदगी।
![](https://gbnewsindia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-04-at-16.20.54.jpeg)