बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री हरेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार उपाध्याय शांति व्यवस्था व वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थे मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ चोर सेंटर पोटरी एरिया में टूटी हुई इमारत में इकट्ठे हैं जिनके पास चोरी की घटनाओं में चोरी किया गया सामान भी है इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को चोरी किए गए चांदी के आभूषण व बैटरी सिलेंडर नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पकड़े गए अभियुक्त आबिद, मुस्तकीम, वसीम ,व शाबु, को पकड़ने वाली टीम शहर कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, कांस्टेबल गंभीर सिंह कांस्टेबल फरीद अहमद होमगार्ड सोहनपाल पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रिपोर्टर किशन जैन