बुलंदशहर । हाथरस केस के लिए 1 अक्टूबर को राहुल गांधी एवं प्रियंका वाड्रा डीएनडी से होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने काफिले के साथ जा रहे थे दनकौर यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने इन्हें रोका। तब यहां कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे, वहां पहुंची जीबी न्यूज़ इंडिया किशन जैन धरने को सूट कर रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के तहसील खुर्जा नगर के रहने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निजाम मलिक ने जी बी न्यूज़ से वार्ता की और माइक आईडी पर उन्होंने सारे प्रोग्राम को व्याख्यान करते हुए कहा कि जो भी हाथरस रेप केस के आरोपियों का सर कलम कर कर लाएगा उसको हमारी समाज 1करोड रुपए का इनाम देगी । 3 तारीख में जीबी न्यूज़ ने खबर प्रकाशित की खबर प्रकाशित होते पुलिस हरकत में आ गई, , और 4 तारीख की सुबह निजाम मलिक को खुर्जा नगर के मुंडाखेड़ा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया,। जनपद के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया की उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।