खुर्जा के प्रसिद्ध जेनिथ पब्लिक स्कूल (निकट नई तहसील) मैं 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हमारे विद्यालय के कुछ अध्यापक व अध्यापिकाएं कुछ छात्र छात्राओं के साथ टी.एच. डी. सी. गये वहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। वहां उपस्थित मुख्य अतिथि राजीव मोहन दुबे तथा अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम की खूब सराहना की। इसके अतिरिक्त कुछ अध्यापकगण तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं जैसा कि प्रतिवर्ष जाते रहे हैं। इस वर्ष भी उनके आग्रह पर नई तहसील भी गये। वहां जाकर रंगोली बनाई इसके उपरांत राष्ट्रगान प्रस्तुत किया । खुर्जा की एस.डी.एम. लवी त्रिपाठी ने ध्वजा रोहण किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसडीएम. लवी त्रिपाठी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्यारे बच्चों को कुछ उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर हमारे विद्यालय में भी विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में स्थित मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में हवन के साथ भंडारा भी किया गया। सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाओ को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती गीता डैम ने अपने शिक्षा प्रद वचनों से सभी की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय की मैनेजर मैम श्रीमती नीलम राठी तथा कोषाध्यक्ष डॉ. हिमानी राठी, मिस जागृति राठी तथा सभी अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
