कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी सेफर इन्टरनेट डे (सुरक्षित इंटरनेट दिवस) कार्यशाला।

बुलन्दशहर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में कलैक्ट्रेट सभागार में एन०आई०सी० बुलंदशहर के अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में सेफर इन्टरनेट डे (सुरक्षित इंटरनेट दिवस) की कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं कार्यशाला का संचालन उपनिदेशक (आई०टी०) एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री मयंक गोयल द्वारा किया गया ताकि आम जनमानस, खासकर बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग हेतु जागरुकता बढ़ाई जा सके। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए विभिन इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी रणनीतियों के बारे में शिक्षित करना है। आज के युग में हमारा लगभग सभी कार्य मोबाइल एवं इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है यहाँ तक कि डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन शोपिंग, ई-बैंकिंग आदि कार्य भी मोबाइल के द्वारा किए जा रहे है ऐसे में मोबाइल एवं इंटरनेट का सही उपयोग एवं साइबर अटैक से बचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।आप किसी भी साइबर क्राइम की घटना होने पर टोल फ्री नंबर 1930 अथवा cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कार्यशाला में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं साथ ही साथ जनपद कि विभिन्न आई०टी०आई में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिससे सभी लोग दूर दराज तक इंटरनेट के सही इस्तेमाल करने के लिए जागरूक हो पाएं। कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारीयों समेत सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नितिन कुमार, सहरावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पीयूष चौधरी, नेटवर्क इंजिनियर संतोष कुमार व कीर्ति चंद सुमन उपस्थित रहे।