खुर्जा।  रमजान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नगर की बुर्ज उस्मान चैकी पर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों द्वारा मुस्लिम समाज से अपील की गई कि वर्तमान में कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है। जिसके चलते अधिकांश धार्मिक स्थल बंद हैं। उन्होनें कहा कि रमजान के माह में लोग अपने घरों में सुरक्षित रहकर नमाज अदा करें एवं तरावी पढ़ें। इस दौरान एसडीएम ईशा प्रिया, सीओ सुरेश कुमार व कोतवाली सुभाष सिंह, ईओ अविनाश प्रताप सिंह,अनवर हुसैन हाजी रफीक फड्डा आदि मौजूद रहे।

You missed