खुर्जा एसडीएम ईशा प्रिया क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार व शहर कोतवाल सुभाष सिंह पुलिस फोर्स के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लौक डाउन भारत में सफल बनाने के लिए एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैदल गस्त किए शहर के बड़े मोहल्ला तरीनान चौहट्टा कसाईबाड़ा मुगलपुरा बिंदा वाला चौक शेख पेन होते हुए जामा मस्जिद पहुंचे वहां से शहर के विभिन्न मोहल्ले में पैदल गस्त किए आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने व लौक डॉन का पालन करने के लिए लोगों से अपील करते रहे रास्ते में कुछ चहल कदमी करते नजर आने वालों को पुलिस ने शक्ति से उन्हें समझाया घरों में रहने की अपील करते रहे