खुर्जा। शनिवार को आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका मैदान में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कर्मचारियों को माला पहनाई गई एवं उन्हें सेनेटाइजर, गलब्स, मास्क प्रदान किए गए। इसके अलावा उन्हें खाद्य सामग्री भी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान जिला प्रचार प्रमुख अंकित गिरी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते हुए नगर को पूरी तरह से स्वच्छ रखे हुए हैं। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा मीडियाकर्मियों का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान सरवचन, हैप्पी वर्मा, राजू, अनिल, चंद्रशेखर, निपेंद्र, दीपक, अभिषेक, शोभित सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।