खुर्जा। कोरोना के मद्देनजर शनिवार को नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एआरएम एनके वर्मा ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार 15 अप्रैल को लाकडाउन खोला जाएगा। जिसके बाद रोडवेज बसों की  आवाजाही प्रारंभ हो जाएगी। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रोडवेज कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होनें बताया कि लगभग 150 लोगों की जांच की गई। जिसमें सभी कर्मी स्वस्थ्य पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाक्टर मौहम्मद साद अमीन, डाक्टर मुकेश आदि रहे।

You missed