अलीगढ़, 18 मई 2021 ।
कोरोना के संक्रमण से बचना है तो टीकाकरण करना जरूरी है । देर से ही सही मगर यह बात लोगों के मन में ही बैठ गई है । मंगलवार को 18 वर्ष अधिक उम्र का टीकाकरण 84.34 फीसदी किया गया । शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 30 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे । नागरिकों का भी लक्ष्य अलग से रखा गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कि जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का जिला महिला अस्पताल समेत 30 केन्द्रों में टीकाकरण किया गया । इन केंद्रों पर 6200 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था । जिसमें से 5230 युवाओं ने टीका लगवाया । वहीं 45 साल से अधिक उम्र के 4086 लोगों को टीका लगाना था, इसके सापेक्ष 2042 लोगों को टीका लगाया गया । युवाओं का टीका लगाने का 84.34 फीसदी रहा । जब कि 45 साल से अधिक के लोगों का 49.98 फीसदी रहा ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया 18 वर्ष से अधिक युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज सरकार द्वारा मुफ्त दी जा रही है । उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए 30 बूथ बनाए गए थे । डीआईओ ने बताया जिले के विभिन्न 24 केंद्रों के 38 बूथों में आयोजन कर 2042 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया और टीकाकरण के 4086 लक्ष्य दिया गया है जब कि लक्ष्य के सापेक्ष 1687 को पहली डोज व 355 को दूसरी डोज दी गई ।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं और टीकाकरण कराकर अपने आपको कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाएं ।
जिला महिला चिकित्सालय में कोविडशील्ड की लगी पहली डोज:
52 वर्षीय पुरुष मानवीर सिंह ने बताया मैंने आज जिला महिला चिकित्सालय में कोविडशील्ड का पहला टीका लगवाया है और टीकाकरण के दौरान मुझे किसी तरह की भी समस्या नहीं है इस समय जो कोरोना के चलते सभी को अपना वैक्सीनेशन कराना चाहिए । जिससे कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता हो सके तथा बाहर निकलने से पहले मास्क लगाकर रखें और सैनेटाइजर का भी उपयोग करते रहे और और साथ-साथ कोविड के नियमों का पालन भी करते रहे ।