पेंसेंजर रेल यात्रीयो को मिली कुछ राहत

बता दे कि कोरोना के कहर के डर से लोक डाऊन लगने के कारण रेलगाड़ी भी बंद हो गयी थी जिसको लगभग 1 साल होने को जा रही है। जिससे आमजनो को रेल की सुविधाएं नही मिल पायी। ओर आमजनो को सड़क परिवहन द्वारा ही अपनी यात्रा करनी पडी़ ओर अधिक धन खर्च करना पड़ा।

इसी परेशानी व समस्या को देखते हुए हमारी सरकार ने रेल यात्रीयों को रेल यात्रा करने हेतु कुछ रेलगाड़ी 2 मार्च 2021 से शुरू कर दी है। ताकि आमजनो का कुछ आर्थिक बोझ व समय कम हो सके।

इसी बाबत हमारे जिले के संवाददाता ने उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद के दनकौर तिराहे से 6 किलोमीटर दूर (जो पहले जिला बुलंदशहर में लगता था लेकिन अब गोतमबुद्व नगर में लगता है ) दनकौर रेलवे स्टेशन बना हुआ है वहाँ जाकर ग्राउंड रिपोर्ट की पूरी जानकारी जुटाई ओर इसी बाबत दनकौर स्टेशन के एस0एस मीणा जी से वार्ता की साहब ने बताया कि 2 मार्च से 2021 से 2 ई0एम0यू रेलगाड़ी यात्रीयों की सुविधा के लिए भारत सरकार ने जीरो /0 एक्सप्रैस के नाम से चलायी है। अभी तक लोकल गाड़ी कोई भी नहीं चलायी गयी है। ये रेलगाड़ी पहली अलीगढ़ जंक्शन से नयी दिल्ली तक चलायी गयी है दुसरी गाड़ी हाथरस किला से पुरानी दिल्ली तक चलायी गयी है जिसका समय सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर व 7 बजकर 55 मिनट दनकौर स्टेशन पर आयेगी। ओर शाम को दनकोर स्टेशन पर 19 बजकर 26 मिनट पर अलीगढ़ वाली व 19 बजकर 45 मिनट पर हाथरस वाली आयेगी।

इन रेलगाड़ीयो में किराया दिल्ली व नयी दिल्ली का 35 रुपये व दादरी, गाजियाबाद , शाहदरा तक 30 रुपये देना होगा। दुसरी तरफ दनकौर से खुरजा तक 30 रुपये, अलीगढ का 45 रुपये का किराया देना होगा।

इसके अलावा देखा गया कि इन रेलगाड़ी में सोशल डिस्टेंसींग की खुली धज्जियां उडती नजर आयी ओर ना ही मास्क का प्रयोग होता नजर आया। जब हमारे कैमरै की आँख ने अपनी नजर घुमायी तो कुछ लोगों ने आनन फानन में मास्क लगाना शुरू कर दिया। अधिकतर लोग बिना मास्क के ही यात्रा करते नजर आयें।

You missed