जिले के मुखिया जी ने स्याना में विद्युत उपक्रेंद्र का किया शुभारंभ
बता दे कि आज शनिवार को उ0प्र0 के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 में 27 बिजली उपकेंद्रो का शिलान्यास किया।
उसी क्रम में उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील स्याना में 220 / 132 / 33 के0वी0ए का जिले के मुखिया रविद्र सिंह व विधायक ने शिलान्यास किया।
इस बैठक में जिले के मुखिया जी के साथ बिजली विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।