*अभिनेता विपिन शिशौदिया पहुंचे अलीगढ।*

 

खुर्जा। अलीगढ़ क्षेत्र की न्यू जनरेशन एकेडमी द्वारा एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुर्जा के उभरते हुए सितारे अभिनेता विपिन शिशौदिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जिसमें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विपिन शिशौदिया ने कहा कि न्यू जनरेशन एकेडमी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है ऐसे कार्य करने से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा स्टेज पर अपना टैलेंट दिखा करके अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक सोनू सैनी व सारिका अग्रवाल को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कहा कि इको फिल्म प्रोडक्शन आपके लिए हर संभव सहयोग में आपके साथ रहेगी। साथी स्टेज से उन टैलेंटेड प्रतिभागियों को आगामी सीरियल में कार्य करने के लिए सुनहरा मौका दिया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर प्रताप सिंह धनोलिया,लकी चौटेले,एक्टर विनय आमेरिया, गौरव कुमार,साहिल बॉन्ड,सागर माहोर आदि लोग उपस्थित रहे।

You missed