*चार दिवसीय आंगनवाड़ी प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का हुआ समापन।*

 

खुर्जा। नगर के बीआरसी कार्यालय पर आंगनबाड़ी का प्रशिक्षण पिछले 3 दिन से शुरू हुआ था। जिसका सोमवार को समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी हरि किशोर सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने कार्य को मन से करें। इस प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता योगेश भाटी ने अच्छा ज्ञान प्राप्त करोगे तो बच्चों को भी अच्छा सिखाओगे। जिसमे राजबाला,विमला,सुशीला ने भी प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कर्मियों को (ECCE)अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन के बारे में घनिष्ठता से समझाया। इस प्रशिक्षण में नीतू,ममता,आशा,नर्मदा,ममता,प्रेरणा,सुनीला,हिंदी वाला,पुष्पा,बंदना आदि लोग मौजूद रहे।

You missed