खुर्जा: विद्यालय प्रबन्धक वैलफेयर एसोसियेशन खुर्जा के दर्जनों प्रबंधक तहसील खुर्जा पर पहुंच गए विद्यालयों को खोलने के संबंध में खुर्जा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष प्रेमपाल यादव ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण बेसिक प्राइमरी जूनियर हाई स्कूल मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय 21 मार्च 2020 से पूर्ण रुप से बंद है। जिससे निजी विद्यालयों में अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों /कर्मचारियों जिनमें सफाई कर्मचारी, चपरासी, चालक तथा अन्य आर्थिक तंगी से बुरी तरह से जूझ रहे हैं वह भुखमरी के कगार पर हैं। इनके परिवारों की हालत वर्तमान में काफी दयनीय स्थिति में है चूंकि निजी स्कूलों की आय का स्रोत एकमात्र स्कूल फीस ही है। जोकि अब किसी भी रुप में इन विद्यालयों को प्राप्त नहीं हो रही है।
कमेटी के सचिव रमेश चंद गौतम ने बताया कि जिन स्कूल संचालकों के भवन किराए पर हैं उनको अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भवन स्वामी दबाव बनाकर उनसे जबरन किराया वसूल रहे हैं और किसी प्रकार की रियायत किराये में नहीं कर रहे हैं तथा बिजली का बिल भी प्रतिमाह जमा करना पड़ रहा है। इसमें भी शासन द्वारा कोई रियायत शासन द्वारा नहीं दी गयी है। बाजार व साप्ताहिक बाजार पूर्ण रूप से खुल रहे हैं ,शादियों हो रही है, आंदोलन हो रहे हैं जिसमें बच्चे भी शामिल हो जाते हैं। कक्षा 9 से 12 तक के कॉलेज भी खोल दिए गए हैं। इन कॉलेजों को खोलने का भी ढाई माह का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आपकी कड़ी गाइडलाइंस के कारण अभी तक किसी भी कॉलेज से किसी अप्रिय घटना का समाचार भी प्राप्त नहीं हुआ है । एक ओर देश के भविष्य के कर्णधारों का भविष्य ही स्कूल में जाने के कारण अंधकारमय हो गया है। इससे स्कूल संचालकों के सामने स्कूल बंद करने की मजबूरी बढ़ती जा रही है। हर्ष का विषय है कि हमारे देश के होनहार वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन भी तैयार कर ली है और सरकार के आदेश पर शीघ्र ही लोगों को लगवायी भी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सरकार स्वयं यह कह रही है कि बच्चों को इस वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है। कमेटी ने ऐसी आपदा में पीड़ित प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों की दयनीय हालत पर सरकार से गंभीरता से विचार कर स्कूलों को खुलवाने की अपील की।इसमें प्रेमपाल यादव, विनोद कुमार पंडित, रमेश चंद गौतम सचिव, निजामुद्दीन खां, सूरज पाल सिंह, लोकेश सैनी, अनुपम माथुर, विजय राघव, लवलेश कुमार, राजीव सैनी, कौशल गुप्ता, अमजद अली, शिवराज सिंह, प्रमोद शर्मा, गजेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, नेत्रपाल गुप्ता, ठाकुर दास, सुभाष चंद्र गुप्ता, कदीम खान, पिंकी शर्मा, आशु गुप्ता, प्रेम नारायण, संजीव कुमार और चंद्रभान सिंह सोलंकी आदि।