बुलंदशहर। नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक चलाये जा रहे पाँच दिवसीय युवा शक्ति जन-जागरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए युवा शक्ति जन जागरण अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों से शिक्षा लेते हुए राष्ट्र निर्माण के कार्य में हमारी युवा पीढ़ी को लगना चाहिए।उन्होंने कहा कि भारत के युवा राष्ट्र निर्माता हैं। युवा पीढ़ी देश के विकास में वरदान साबित हो रही है। नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार राणा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की पावन जन्म जयंती अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित इस पाँच दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों पर आधारित विचार गोष्ठी, स्वास्थ्य जाँच शिविर, प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता, कौन बनेगा विवेकानंद प्रतियोगिता, आरोग्य पदयात्रा, निबंध प्रतियोगिता, युवा शक्ति दौड़ आदि कार्यक्रम देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से कॉलेज, विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायी विचारों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं संस्था अध्यक्ष ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व फूल मालाओं से सम्मानित किया।इस मौके पर संजय बाबू, प्रदीप गौतम, मनीष अग्रवाल, नितिन हा ड़ा, गगन प्रजापति, विनीता सिंह, अभिषेक सिंह, जीतू प्रजापति, संदीप, वरूण बी लाल, प्रहलाद भारती, दिलीप कुमार, प्रेमपाल सिंह, निखिल सिंघल, सचिन सैनी, दीपक प्रजापति, राजा दयाल, सुनील दीवान, विजय बी लाल, संजय आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।