*प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 61175 गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ*
-लाभार्थी अब घर बैठे कर पाएंगे स्वयं पंजीकरण
-किस्तों में महिलाओं को मिलेगी रकम, सबसे पहले पंजीकरण के वक्त मिलेंगे 1000 रूपए
अलीगढ़, 09 जनवरी ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती के स्वास्थ्य की देखभाल में मदद के लिए एक सराहनीय पहल है ।पीएमएमवीवाई योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कुल 61,175 प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली पात्र महिला क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकतीं हैं ।
पीएमएमवीवाई योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री मति गीतू का कहना है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ ही बच्चे के भी बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी को अपना बैंक खाते का विवरण ,अपना एवं पति का आधार कार्ड, टीकाकरण कार्ड जिसमें महिला की जांचो का विवरण दर्ज हो, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, बच्चे का टीकाकरण कार्ड अपने क्षेत्र की आशाओं को उपलब्ध कराना होगा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विशेषताएं:
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की देखरेख एवं बच्चे के विकास के लिए सरकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पीएमएमवीवाई चलाई जा रही है । इस योजना की राशि का लाभ गर्भवती को केवल अपने पहले बच्चे के लिए दी जाएगी। कुल 5000 रुपये की राशि तीन किश्तों में लाभार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र (AWC) या एक ऐसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराना होगा । इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को गर्भधारण के बाद आशा एवं एएनएम से संपर्क कर सकती है एवं लाभार्थी अब घर बैठे स्वयं पंजीकरण www.pmmvy-case.nic.in की साइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते है । लाभार्थी को अपने आधार कार्ड को बैंक के खाते से जोड़ा जाना चाहिए। पहली किश्त 1000 रू लाभार्थी महिला को टीकाकरण सत्र के दौरान पंजीकृत होने के बाद दी जाएगी।
इन तीन किस्तों में मिलती है मदद राशि:
जब महिला की गर्भावस्था 6 माह हो जायेगी, तब उसके बाद गर्भवती महिला की जांच होगी और उसे दूसरी किश्त 2,000 रुपये की दी जायेगी। बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण और जन्म पंजीकरण के बाद 2000 रुपये तीसरी किश्त के रूप में मिलेंगे ।सभी किश्त सीधे लाभार्थी के खाते में डी बी टी के माध्यम से भेजी जाएगी ।