बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जीत गड़ी में हुए शराब कांड में 5 लोगों की मृत्यु हो गई जिस को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आबकारी उच्चायुक्त को रिपोर्ट भेजी। आबकारी आयुक्त में एक ईस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। जिला अधिकारी ने पूरे मामले की जांच हेतु 3 सदस्य टीम का किया गठन, जिस टीम में उप आबकारी आयुक्त मेरठ, एवं एडीएम फाइनेंस,व एसपी क्राइम बुलंदशहर को 48 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। शराब कांड की जांच करने हेतु मेरठ अनीता श्री मेश्राम एवं पुलिस अपर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अस्पताल जाकर मरीजों का जाना हाल। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है इस प्रकरण में शामिल ठेका संचालक सेल्समैन एवं पार्टनर वह एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है व यह शराब कहां से आती थी वहां तक पहुंचने की जांच की जा रही है वह इनके खिलाफ एन एस्से एवं गैंगस्टर तक की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है,। इसके साथ ही एसडीएम सिकंदराबाद में सभी गांव एवं शहर में अपने गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर मुनादी की की मिस इंडिया के नाम की शराब कोई भी सेवन ना करें अगर ऐसा कोई करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे।

You missed