बुलंदशहर जनपद के तहसील खुर्जा नगर के गोयनका कॉलोनी के रहने वाले अमित अग्रवाल की जीटी रोड सेंटर में पैकेजिंग की फैक्ट्री है इसी के बराबर में इनके चाचा करन प्रकाश की भी फैक्ट्री है दोनों का रास्ता सम्मिलित, आज सुबह करण प्रकाश ने रास्ते पर गेट लगाने की कोशिश की तो अमित ने गेट लगाने से मना किया तो करण प्रकाश वहा मौजूद कुछ लोगों ने बंदूक निकाल कर जान के मारने की नियत से अमित पर बंदूक तानी अमित घबराकर कोतवाली नगर पहुंचा वह तहरीर दी पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंची और बंदूक सहित आरोपियों को थाने ले आई ,वह पुलिस जांच में जुटी। जिले में आचार संहिता लगने के बाद भी कुछ लोगों के पास बंदूक कैसे नजर आ रही है इसमें पुलिस की लापरवाही कहे या अधिकारियों की।

You missed