IND vs ENG: हार के बाद बोले सूर्यकुमार यादव — “यह सीखने का प्रोसेस है, हम अगला मैच बेहतर खेलेंगे”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद टीम की हार पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए कुछ गलतियां कीं, जिनसे सीखकर आगे बढ़ना ही सबसे ज़रूरी है।
सूर्या ने कहा कि पिच पर लेंथ बेहद अहम थी और खिलाड़ियों को मैच के दौरान ही इसका अहसास हुआ। “यह सीखने का प्रोसेस है, बस सीखो और आगे बढ़ो,” उन्होंने कहा।
कप्तान ने माना कि थोड़ी ओस (Dew) भी थी, जिसकी वजह से उनका प्लान उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर पाया। सूर्यकुमार ने आगे कहा कि टीम के पास एक और बैकअप प्लान होना चाहिए था, लेकिन वह मैच में लागू नहीं हो सका।
उन्होंने साफ कहा कि टीम विपक्षी गेंदबाज़ों की दूसरी पारी की गेंदबाज़ी देखकर सीख चुकी है और अगले मैच में उन सीखों को लागू करने की कोशिश करेगी।

