समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति भाजपा की कथित पोल खोलता है या उनसे तीखे सवाल पूछता है, तो सरकार उसके खिलाफ कोई न कोई पुराना मामला निकालकर कार्रवाई करती है।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि “यह भ्रष्ट भाजपा सरकार जब किसी की आवाज़ दबाना चाहती है, तो पुराने झगड़े-झंझट निकालकर सामने ले आती है और फिर रास्ते में ही गिरफ्तार कर लेती है। चाहे वह आम आदमी हो या कोई बड़ा IPS अधिकारी—सत्ता की विचारधारा पर सवाल उठाने वाले को निशाना बनाया जाता है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस रवैये से लोकतांत्रिक मूल्यों को ख़तरा है और विपक्ष की आवाज़ को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
राजनीतिक हलकों में अखिलेश यादव के इस बयान को 2025 की राजनीतिक हलचल और आगामी चुनावों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

