बुलंदशहर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर में बलात्कार,यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा किसी भी तरह की हिंसा का सामना करने वाली पीड़ित महिलाएं लड़कियां लाई जाती है लेकिन अगर महिलाओ के संरक्षण के लिए बने सेंटर में ही महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है तो क्या होगा इन सेंटरों का क्यों सरकारों द्वारा इन पर इतने पैसे खर्च किए जा रहे हैं। एक तस्वीर बुलंदशहर से सामने आई है जहां वन स्टाप सेंटर में खुर्जा थाने द्वारा एक लडकी को संरक्षित कराई गई थी। लेकिन वहां तैनात सेंटर प्रभारी रूबी रानी और चाइल्ड लाइन प्रभारी अभिषेक द्वारा लडकी के साथ जमकर मारपीट की गई।,इन दोनों के द्वारा लडकी को नीचे गिरा कर उसके ऊपर बैठ कर थप्पड़ व चप्पलों से पिटाई की गई।, लडकी का कहना है कि खाना मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई है। इन सेंटरों पर महिलाओं को संरक्षित करने के नाम पर इन लोगों पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन इसे देखकर लगता है यह लोग अपने घर की खीझ इन बच्चियों पर निकाली जा रही है,प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों द्वारा वहां संरक्षित लड़कियों के साथ हमेशा मारपीट की जाती है लेकिन डर की वजह से कोई कुछ नहीं कहता है

You missed