खुर्जाl देश में इन दिनों लॉक डाउन चल रहा है उत्तर प्रदेश में भी सख़्ती से इसका पालन कराया जा रहा है हमारे खुर्जा नगर में श्री गणेश चतुर्थी के सदस्यों ने गरीबों को घर घर जाकर चाय पिलाने का जिम्मा ले रखा है l सदस्यों में शामिल पियूष खेमका, कुलदीप शर्मा, सौरव, लोकेश शर्मा, सोनी वर्मा, दीपक, शेखर, विकास वर्मा ने बताया कि वह सुबह से ही अपने इस पुण्य कार्य में लग जाते हैंl कबाड़ी बाजार, बस अड्डा, बड़ा मंदिर, दाताराम चौक, सिटी स्टेशन, पंचवटी आदि स्थानों पर गरीबों को जरूरतमंदों को चाय बिस्किट बांटते हैंl साथ ही साथ यह लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी चाय पिलाते हैंl सभी का एक स्वर में कहना था कि सब अपने अपने स्तर से गरीबों जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं हम भी थोड़ी देश सेवा समाज सेवा में लगे हुए हैंl उन्होंने बताया कि यह सेवा लॉक डाउन के प्रथम दिन 25 मार्च से निरंतर जारी है और आगे भी जब तक लॉक डाउन रहेगा हम गरीबों जरूरतमंदों को चाय बिस्किट सेवा करते रहेंगे