खुर्जा। जैनिथ पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया

खुर्जा। जैनिथ पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया।

 

 

बुलंदशहर,खुर्जा। जैनिथ पब्लिक स्कूल में रविवार को विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया।विद्यालय में विंटर कार्निवल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां बच्चों ने देश भक्ति ,सामाजिक व मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया ग्लोब 2018 मिस दीप्ति टिटोरिया, एवरेस्ट बेस कैंप ट्रैकर मिस हिमाद्री गर्ग, विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी, मैनेजर श्रीमती नीलम राठी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग ने प्रथम पूज्य श्री गणेश जी तथा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

तत्पश्चात प्रबंधक राहुल राठी ने अपने शुभ वचनों से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विंटर कार्निवल कार्यक्रम में गणेश वंदना, सरस्वती वंदना , नारी सशक्तिकरण, प्राइड ऑफ इंडिया तथा देशभक्त से ओतप्रोत कई सारे रंगारंग कार्यक्रम छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये। किंडरगार्टन से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी दक्षता का बहुत ही अनोखा प्रदर्शन किया। प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। और कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने विद्यालय की और सभी विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की अपने शुभ वचनों से सराहना भी की। कार्यक्रमों के दौरान कई प्रकार के लकी ड्रॉ रखे गए जिसमें जीतने वालों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए । इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फूड काउंटर भी लगाए गए प्रत्येक फूड काउंटर पर भी जैनिथ के विद्यार्थियों ने अपनी बाकपटुता का प्रयोग करके स्टॉल्स वालों की खूब बिक्री कराई। इसके साथ ही आनंददायक गेम्स स्टॉल भी लगाए गए। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग व उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ । प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यालय की कोषाध्यक्ष डॉक्टर हिमानी राठी तथा समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे । सभी अध्यापक गणों ने अपना-अपना कर्तव्य बहुत ही मेहनत से अदा किया गया। प्रबंधक राहुल राठी ने सभी गेस्ट, स्टाफ,सभी प्रतियोगियों तथा समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।

  • Related Posts

    खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
    • February 3, 2025

    खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माता रानी को पीले रंग की पोशाक धारण कराकर उन्हें भोग प्रसाद अर्पण किया गया।…

    Read more

    Read more...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *