खुर्जा सीओ वरुण कुमार सिंह के साथ शहर कोतवाल रवि रतन सिंह ने पुलिस टीम के साथ शहर में किया पैदल गस्त।

 

 

बुलंदशहर खुर्जा क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचे। जहां से प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सरजेश कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी एवं पुलिस फोर्स के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गस्त करते नजर आए। कोतवाली खुर्जा नगर से जेवर अड्डा चौराहा, गांधी रोड, कबाड़ी बाजार चौराहा, बींदा वाला चौक, मुगलपुरा, तरीनान, बड़े मोहल्ला के रास्ते होते हुए कोतवाली तक पैदल गस्त किया। रास्ते में दो पहिया वाहन पर सवार तीन सवारी की चेकिंग की गई। रास्ते में कई लोगों को तीन सवारी पर हिदायत देकर छोड़ा गया।

You missed