बरेली में बवाल : मुस्लिम महिलाओं ने मंदिर में पढ़ी नमाज, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा –

बरेली : ग्राम केसरपुर में शिव मंदिर पर दो मुस्लिम महिलाओं के नमाज पढ़ने के बाद हंगामा हो गया। कुछ ग्रामीणों ने मुस्लिम महिलाओं के मंदिर में नमाज पढ़ने का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत भी की। पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। सीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। शिकायती पत्र के आधार पर मौलवी चमन शाह, नजाम पढ़ने महिला दोनों महिलाओं शबीना व नजीरा के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।

क्या है पूरा मामला

केसरपुर गांव स्थित शिव मंदिर पहुंचकर दो मुस्लिम महिलाओं ने नमाज पढ़नी शुरू कर दी। हिंदू समाज के ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बना ली और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। जानकारी पर तमाम ग्रामीण मंदिर पर एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को रोक लिया और पूछताछ की। ग्रामीणों के अनुसार, महिलाओं ने बताया कि उन्हें ग्राम सैदपुर के मौलवी चमन शाह ने नमाज पढ़ने को भेजा था, जिससे उनके कष्ट कट सकें।

पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर किया हंगामा

जानकारी पर भुता पुलिस सक्रिय हुई और दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को अपने-अपने घर जाने को कहा। पुलिस की कार्रवाई को संदिग्ध मानते हुए ग्राम प्रधान प्रेम सिंह, अजय पटेल, रोहित पटेल, शेर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।

महिलाएं हिरासत में

सीओ गौरव सिंह ने ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जैसे-तैसे मामला शांत कराया। ग्राम प्रधान प्रेम सिंह के शिकायती पत्र पर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने कहा कि मौलवी व दोनों महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।