खास खबर : ग्रेटर नोएडा में होंगे योगी आदित्यनाथ और नोएडा में किसान करेंगे आंदोलन, अफसरों के सामने बड़ी चुनौती –

ग्रेटर नोएडा : आगामी 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वहीं, दूसरी ओर नोएडा में किसान आंदोलन करेंगे। किसानों ने 21 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में ताला जड़ने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से अफसर परेशान है। हालांकि उम्मीद है कि उससे पहले किसानों और प्राधिकरण के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन सकती है।

21 सितंबर को होगा इंटरनेशनल कार्यक्रम

आपको बता दें कि आगामी 21 सितंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत की राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य दिग्गज कार्यक्रम का शुभारंभ करने आएंगे। वीआईपी के आगमन के दौरान किसानों के प्रदर्शन के ऐलान से अधिकारियों की चुनौती बढ़ गई है। ऐसे में अधिकारी किसान नेताओं से वार्ता कर उन्हें मनाने के प्रयास कर रहे हैं, जिससे यह आंदोलन टाला जा सके।

16 जून से चल रहा किसानों का आंदोलन

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा का कहना है कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सड़कों पर हैं। बीते 16 जून 2023 से आंदोलन चल रहा है, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में 21 सितंबर को 81 गांवों के किसान प्राधिकरण पर धावा बोलेंगे। जिसमें उसमें युवा और महिलाएं भी शामिल होंगी। इसके लिए गांवों में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के अफसरों ने ली राहत की सांस

वैसे ग्रेटर नोएडा में भी किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन किसानों और अफसरों के बीच काफी मुद्दों पर सहमति बन गई। जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर चलने वाला धरना समाप्ति की तरफ है। इसके लिए किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मीटिंग मिनट्स मांगा। भले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की चिंता खत्म हो गई, लेकिन नोएडा प्राधिकरण की चिंता अभी जारी है।