बुलंदशहर खुर्जा। खुर्जा नगर के ककराला स्थित अनुपम मैरिज होम के पास नजूल कि जमीन पर बन रही एक दुकान पर पढ़ रहे लेंटर का मामला
रविवार को काम रुकवाने के बाद सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष के पति भगवान दास सिंघल।
उन्होंने बताया कि यह जमीन नजूल नगरपालिका की है। इस जमीन के कागज के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की है, इसकी जांच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसी के साथ कहते-कहते मीडिया को बताया की जब नगर पालिका के कर्मचारी काम रुकवाने को गए, तब वहां के लोगों ने उन कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया एवं ईट पत्थर फेंके
जिससे दो कर्मचारियों को चोटे आई है।
लेकिन बात यह हैं की काम रुकवाने को गए कर्मचारियों को ईट पत्थरों से चोट लगी और इन्होंने पुलिस को नहीं दी सूचना और नहीं कराई रिपोर्ट दर्ज i
जबकि आनन फानन में रविवार के दिन नगरपलिका जेई ने लेटर जारी कर पुलिस को भेज कर काम रुकवाया। और इनके कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार हुआ और ईट पत्थरों से चोट लगने के कारण घायल हुए, उसके बाद भी पुलिस में क्यों नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज
और कहां हुआ इन कर्मचारियों का इलाज
क्या है पूरा मामला
पूछता है खुर्जा बताएगा जी बी न्यूज़।
खुर्जा नगर के अनुपम मैरिज होम के पास लेंटर का मामला। मीडिया से रूबरू हुए अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल
