नगर पालिका क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए नये वाहनो को सांसद महेश शर्मा व चेयर पर्सन अंजना सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाl

 

बुलंदशहर खुर्जा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए आज छोटा हाथी एवं 6 ई रिक्शा सफाई व्यवस्था के लिए मंगाए । आज दिन बुधवार को खुर्जा नगर के शारदा जैन अतिथि भवन मे खुर्जा नगर पालिका द्वारा मंगाए गए वाहनों को सांसद महेश शर्मा एवं खुर्जा नगर पालिका की चेयर पर्सन अंजना सिंघल, साथ में चेयर पर्सन पति भगवानदास सिंघल ने सर्वप्रथम मंच पर कृष्ण जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन करने के बाद फीता काटकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद महेश शर्मा ने मंच से जाम की समस्या के लिए चेयर पर्सन अंजना सिंघल को कहा कि अगर कोई समस्या स्टेट गवर्नमेंट या सेंट्रल गवर्नमेंट की हो तो आप हमें बताएं हम वहां से इस समस्या को दूर कराने में आपका सहयोग करेंगे। शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग ताली बजाकर सांसद महेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नगरपालिका के सभी स्टाफ मौजूद रहे। इसी क्रम मे एक सभासद इस्माइल नाम बहुजन समाजवादी पार्टी से जीतकर सभासद बना।आज उसने मंच से अपने आपको बसपा छोड़ भाजपा ज्वाइन की, डॉ महेश शर्मा ने माला पहना कर सभासद इस्माइल का स्वागत किया। इस मौके पर वासिक राणा, योगेश गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, हरजीत सिंह टीटू, अजय शर्मा हरपाल सिंह पूर्व विधायक आदि सैकड़ों मौजूद रहे।

हमारे संवाददाता तुषार जैन