मारवाड़ी समाज खुरजा द्वारा एक चैक ₹ 101111/- का श्रीमान जिलाधिकारी बुलंदशहर राहत कोष में माननीय उप जिलाधिकारी महोदया के द्वारा कोरोना पीड़ित सहायता कोष में दिया गया है जिसमे समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा। इस अवसर पर समाज के श्री अरुण कुमार माहेश्वरी (प्रधान) अजय सिंघानिया (सचिव) महेश पोद्दार (कोषध्यक्ष) हेमन्त कानोडिया, संदीप सर्राफ, बसन्त कानोडिया व किशन जैन (पत्रकार) आदि उपस्थित रहे

You missed