प्रतापगढ़ । मान्धाता ब्लाक के लोकप्रिय ग्राम प्रधान चंचल सिंह सिंह सराय हरिनारायण ने आपने ग्राम सभा में करोना वायरस के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया है। लोगो को जागरूक करते हुए ग्राम प्रधान चंचल सिंह ने कहाँ की मास्क और हैंडवास दोनो जरूरी है तभी हम लोग करोना जैसी महामारी से अपना एवं अपने देश का बचाव कर सकेंगे । प्रधान ने ग्रामीणों को मास्क का भी वितरण किया , जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की । अन्य गाँव के प्रधानों को भी चंचल सिंह से सीख लेकर आपने गाँव में मास्क का वितरण करवाना चाहिए

रिपोर्ट रमेश श्रीवास्तव

You missed