खुर्जा। भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राहुल राठी द्वारा एसडीएम ईशा प्रिया से नगर में पशु कटान व बिक्री पूर्णतया बंद करने की मांग की है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के बैनर तले भेजे गए पत्र के माध्यम से एसडीएम से कहा गया है कि कोरोना वायरस की महामारी मांस खाने से ही हुई है। इस कारण इस समय फैल रही इस महामारी पर रोक लगाने के लिए नगर में चल पशु कटान व उसकी बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए। वहीं कटे फलों की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए। साथ ही मांग की गई है कि अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों को सेनेटाइजेशन कराया जाए।