उत्तर प्रदेश बुलंदशहर खुर्जा नगर पालिका ने परिसीमन व वोट पुनरीक्षण का काम पूरा कर अपने आला अधिकारियों द्वारा सरकार को भेज दिया गया है, सरकार की मंजूरी आते ही 12 नवंबर दिन शनिवार को हो सकता है चेयरमैन सीट के आरक्षण एवं वार्डों के आरक्षण की घोषणा। चेयरमैन की सीट जनरल है या जनरल महिला, ओबीसी है या ओबीसी महिला, एससी है या एससी महिला ऐसे ही वार्डों की भी घोषणा हो सकती है किस-किस के आरक्षण में कौन सा वार्ड है। सुत्र
आपको बता दें ऐसे ही 20 से 25 नवंबर के बीच कभी भी लग सकती है आचार संहिता सूत्र। दिसंबर के लास्ट एवं जनवरी के फर्स्ट वीक तक हो जाएंगे नगर पालिका, नगर निकाय के चुनाव। सुत्र
नगर पालिका चुनाव की हर पल की अपडेट पाने के लिए देखते रहे जीबी न्यूज़ इंडिया किशन जैन के साथ,
