प्रतापगढ़।
दो युवकों ने महिलाओं को दवा सुघाकर लाखों का जेवर ले भागे।
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के झलियापवारपुर गाँव में दो युवक बाइक से आये एक महिला दोपहर में सो रही थी उसके मुंह पर एक रुमाल गिरा दिया तो महिला जाग गई और उसने पूछा की आप कौन है तो युवक ने बताया की हम पाउडर बेचने आये हैं महिला के हाथ पर पाउडर गिराते हुए कहा कि इसें मुँह में लगा लो पाउडर लगाते ही महिला नशे में आगई तो युवक ने कहा तुम्हारे पास जो जेवर आदि हों उनको लाओ मैं तुरंत उनकी सफाई कर दूंगा आप के जेवर बिलकुल नये जैसे दिखने लगेंगे और पैसा भी नहीं लगेगा महिला ने तीन लाख कीमत का जेवर उस युवक को दे दिया तब तक महिला बहुत ज्यादा अचेत हो गई और युवक जेवर लेकर फरार हो गया।कुछ देरबाद उसको जब होश आया तो अपने भाई शहनशाह को फोन कर बताया तो उसका भाई घर आया और अपने बहन की सारी बात सुनी तो वह भाग कर गया और शी शी टीवी फुटेज को देखा तो प्रयागराज की तरफ जाते हुए उसकी फ़ोटो दिखी तो शहनशाह ने 8अक्टूबर को देर शाम एस ओ देल्हूपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा पंजी कृत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव