बुलंदशहर पुलिस ने किया खुलासा। संपति के लालच में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी अपने पति की हत्या।नशीले पदार्थ से बेहोश कर,करंट लगाकर दिया गया घटना को अंजाम।घटना में प्रयुक्त विद्युत तार और नशीला पदार्थ बरामद।अपने पति को रास्ते से हटा कर प्रेमी से शादी करना चाहती थी हत्यारोपी पत्नी। पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस की घटना का खुलासा। बीती 20 सितंबर को दिया घटना को अंजाम। परिजनों ने दाह को संस्कार ले जाते समय शरीर पर बिजली के निशान देखे थे उसी को लेकर केशरीर पर बिजली के निशान देखे थे। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया था। परिवार के लोगों को पहले हि शक था कि मृतक हरेंद्र की ही पत्नी ने उसकी हत्या की है एसएसपी श्रलोक कुमार ने महिला और प्रेमी से बातचीत की और दोनों ने बताया कि हमने मिलकर हत्या की है पहले नशीली दवा पिलाई थी उसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कालिंद्री कुंज के निकट एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था। बुलंदशहर की खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की कालिंदी कुंज कॉलोनी की घटना।

You missed