प्रतापगढ़।
खबर का हुआ बड़ा असर : पिछले 15 वर्षों से पंचायत भवन पर किए गए अतिक्रमण को कराया गया कब्जा अवमुक्त।
विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा चमरूपुर पठान में पिछले 15 वर्षों से पंचायत भवन में नहीं हो पा रही थी एक भी बैठक भूतपूर्व प्रधान ही कर रखा था पंचायत भवन पर कब्जा और बना रखी थी अपनी गृहस्थी।
प्रमुखता से खबर दिखाए जाने पर जिला अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,एसडीएम सदर ने लिया मामले को संज्ञान।
डीपीआरओ,बीडीओ,एडीओ को किया गया निर्देशित जल्द से जल्द पंचायत भवन को कराया जाए कब्जा अवमुक्त। बीडीओ मांधाता ने एडीओ पंचायत विजय शुक्ल को मौके पर भेजकर पंचायत भवन में रखे गए सामानों को निकलवाया बाहर और जड़ा ताला।15 वर्षो में जिले से लेकर ब्लॉक तक कितने अधिकारी आए और चले गए लेकिन आज तक नहीं खाली करा सके थे कोई भी अधिकारी पंचायत भवन।
दूसरी ओर ब्लॉक मांधाता भ्रष्टाचार को लेकर चल रही खबरों का जल्द होगा बड़ा असर आने वाले दिनों में कई भ्रष्टाचारियों के ऊपर गिर सकती है बड़ी गाज। दूसरी ओर मीडिया हुई सक्रिय तो ग्राम प्रधान और सचिव भी हुए सचेत गांव में पड़े अधूरे कार्यो को कराने में जुटे। मनरेगा घोटाले को लेकर पत्रकारों की टीम ने एपीओ संतोष से पूछने चाहे सवाल तो एपीओ साहब चुपके से निकल गया ब्लॉक से दूरभाष के जरिए संपर्क करने पर भी नहीं उठाए कॉल।
बड़ा सवाल ?
मीडिया के सवालों से कब तक भागते रहेंगे ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी।

हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव