बुलंदशहर खुर्जा श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति द्वारा गोवर्धन मंदिर रानी वाले चौक से भगवान श्री गणेश की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें सर्वप्रथम पालकी में गणेश को विराजमान कर खुर्जा के विधायक मीनाक्षी सिंह एवं पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल साथ में गोवर्धन मंदिर के अध्यक्ष प्रभात सोनी एवं गोवर्धन मंदिर के पुजारी सोनू शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा ने गणेश महाराज की प्रतिमा का रुद्राभिषेक व विशेष पूजन करा कर भव्य श्रृंगार कराकर छप्पन भोग लगाकर चट की पूजा करा कर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ बड़े ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात कमेटी के सदस्यों ने एवं विधायक मीनाक्षी सिंह व राजीव बंसल ने कंधे पर उठाकर पालकी को शहर में भ्रमण करने के लिए रवाना किया। गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के सचिव विकास वर्मा ने बताया की गणेश भगवान के डोले जिसमें शहर वह बाहर शहरों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें कृष्ण राधा व बांके बिहारी एवं राम दरबार व गणेश भगवान की पालकी बैंड, शहनाई, नासिर ढोल आदि ने जनता का मन मोह लिया। शहर की सामाजिक संस्थाओं ने भी शोभायात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा कर एवं जल व्यवस्था की, खुर्जा शहर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा। इसी के साथ श्री गोवर्धन मंदिर पर शाम 7:00 बजे सुंदरकांड का पाठ एवं बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। जिसकी सराहना शहर की जनता ने खूब की इस कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष दिवेश वर्मा सचिव विकास वर्मा, पीयूष खेमका, सुमित बंसल, अभिषेक कुमार, सचिन अग्रवाल, निमिष गर्ग, चिराग गर्ग, विकास सोनी, रामअवतार वर्मा, हरीश वर्मा, संजय वर्मा, विशाल पोद्दार प्रमोद वर्मा ज्ञान प्रकाश वर्मा मुकुट लाल गुप्ता, राम दिवाकर, मनीष शर्मा, शेखर वर्मा, लोकेश जिंदल, प्रेम प्रकाश अरोड़ा आदि कमेटी के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एवं पुलिस फोर्स के साथ शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे।