जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुसार आज दिनांक 09 जुलाई 2022 को उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी व
क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह खुर्जा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर धर्मेंद्र सिंह राठौर द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर कुख्यात अपराधी/माफिया आरिफ
पहलवान पुत्र यामीन निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना खुर्जादेहात बुलन्दशहर, हाल पत्ता- मौ० शेखपैन कस्बा व थाना खुर्जानगर
जनपद बुलन्दशहर द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी अचल
सम्पत्ति(अनुमानित कीमत 02 करोड़ 05 लाख रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जब्त
किया गया है।
कुख्यात अपराधी/माफिया आरिफ पहलवान की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-
01 मकान गाटा संख्या-452 खाता संख्या 20 रकबा 0.126 हैक्टेयर
01 मकान गाटा संख्या-460 खाता संख्या 101 रकबा 0.468 हैक्टेयर 150 वर्ग गज
1-
2-
3-
4-
5-
BULANDSHAHRPOLICE
दिनांक 09 जुलाई 2022
थाना खुर्जानगर
कुख्यात अपराधी द्वारा गौतस्करी, लूट, हत्या की घटनाएं कर सृजित सम्पत्ति कीमत
लगभग 02 करोड़ 05 लाख रुपये कुर्क की गयी
01 मकान गाटा संख्या-460 खाता संख्या- 101 रकबा 0.468 हैक्टेयर 150 वर्ग गज
01 मकान गाटा संख्या-460 खाता संख्या 101 रकबा 0.468 हैक्टेयर 30 वर्ग गज
01 मकान गाटा संख्या-457 खाता संख्या-380 रकबा 1.809 हैक्टेयर 80 वर्ग गज
( कुल कीमत लगभग 02 करोड़ 05 लाख रुपये)
कुख्यात अपराधी आरिफ पहलवान का आपराधिक इतिहास:-
मु0अ0सं0-75/1996 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
मु०अ०सं०-551/1996 धारा 386 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
मु0अ0सं0-71/1998 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर
मु0अ0सं0-126/1998 धारा 147,265,277,307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
मु0अ0सं0-596/1998 धारा 307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
मु0अ0सं0-384/1998 धारा 147,148, 307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
मु0अ0सं0-09/1999 धारा 307 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर।
मु0अ0
